Former Indian cricket team captain and Congress leader Mohammed Azharuddin’s car met with an accident on Wednesday morning in Rajasthan’s Soorwal. Azhar escaped unhurt according to his personal assistant, news agency ANI reported. According to a report on ABP, the accident took place on the Lalsot-Kota highway and the car turned turtle. The former cricketer somehow managed to escape without any serious injuries. Azhar was returning to Ranthambor along with his family and was taken to his hotel in another car, the report further stated.
फैन्स के लिए बुरी खबर है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक्सीडेंट हो गया है. हालाँकि, अच्छी खबर ये है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन को कुछ नहीं हुआ है. मोहम्मद अजहरुद्दीन फिलहाल ठीक हैं. पर उनकी कार पूरी तरह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है खास तौर पर कार का बांया हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया. मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक्सीडेंट राजस्थान के सोनवाल में हुआ, लेकिन वो बाल-बाल बच गए. उनके निजी सहायक के मुताबिक इस दुर्घटना में उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है. एएनआइ से मिली जानकारी के मुताबिक वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. साथ ही एएनआइ मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार की तस्वीर भी शेयर की है. जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. पर मोहम्मद अजहरुद्दीन को कुछ नहीं हुआ. वो बाल-बाल बच गए.
#Azharuddin #India #CarAccident